टूरिस्ट की पहली पसंद बन रहा राजस्थान, साल का आखिरी सप्ताह और 80% होटल हुए बुक

By: Ankur Mon, 27 Dec 2021 1:37:19

टूरिस्ट की पहली पसंद बन रहा राजस्थान, साल का आखिरी सप्ताह और 80% होटल हुए बुक

साल का आखिरी सप्ताह चल रहा हैं जिसमें क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक लोग अपने घूमने का प्लान करते नजर आ रहे हैं। विंटर वैकेशन के इस समय में प्रदेश में टूरिस्ट की संख्या बढ़ती जा रही हैं जिसका नतीजा यह रहा कि छोटे होटल भी 80% तक बुक हो चुके हैं। बहरहाल, जयपुर सहित उदयपुर, माउंट आबू और जैसलमेर में होटलों में बुकिंग फुल चल रही है।

राजस्थान पर्यटन विभाग के मुताबिक जाते साल की विदाई में हर तीसरा देसी पर्यटक राजस्थान आ रहे हैं। इसकी वजह यह भी है कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के चलते पाबंदियां लगाई गई हैं। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना बताती हैं- इस साल होटलों में ईवेंट हाेने से इंडस्ट्री के लाेगाें में उत्साह है। हालांकि अभी इंडस्ट्री के लोगों के मन में डर है कि कहीं सरकार काेई नई गाइडलाइन लेकर ना आ जाए।

राजस्थान ओमिक्रॉन संक्रमण में तीसरे नंबर पर आ चुका है, लेकिन सभी रोगी पूरी तरह स्वस्थ हैं। निगेटिव हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री कह चुके हैं कि लोग प्रोटोकॉल फालो करेंगे तो बंदिशों की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि बंदिशें समाधान नहीं। टीका नहीं लगवाने वालों पर सख्ती जरूर करेंगे।

ये भी पढ़े :

# चूरू : घरेलू विवाद में शख्स ने जहर खाकर दी जान, बेटी ने बताया सौतेली मां-नौकर में अवैध संबंध को कारण

# राजस्थान में रहेगा कोहरे का कहर, सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, आज भी बारिश होने की संभावना

# BFF करीना-अमृता ने करिश्मा के घर मनाई पार्टी, बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंचीं मलाइका इसलिए हुईं ट्रोल

# सचिन पायलट ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी का पता ही नहीं

# भरतपुर : बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को बोलेरो ने मारी टक्कर, दोनों की मौत, ड्राईवर फरार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com